यज्ञ को ले भगवान को कराया नगर भ्रमण
मैथन संजय चौक स्थित श्रीबालाजी धाम में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सातवें दिन भगवान राम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण, हनुमान जी और खाटू श्याम जी का नगर भ्रमण कराया गया। भक्तों ने सुसज्जित वाहनों पर...

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन संजय चौक स्थित श्रीबालाजी धाम में आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सातवें दिन शनिवार को भगवान राम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण, हनुमान जी व खाटू के श्याम जी को नगर भ्रमण कराया गया। सुसज्जित वाहनों पर राम दरबार व खाटू श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शोभायात्रा निकाली गई, जो मैथन मेनगेट, पोस्ट ऑफिस एरिया, एरिया चार, एरिया छह, काली पहाड़ी होते हुए मैथन से निकलकर मुगमा, एग्यारकुंड, कुमारधुबी, चिरकुंडा, तालडांगा सहित अन्य क्षेत्रों में नगर भ्रमण कराया गया। खाटू श्याम के भक्तों ने गुलाल उड़ाए। यज्ञ स्थल पर आचार्य चैतन्य ब्रह्मचारी के साथ उज्जवल तिवारी, श्यामदास तिवारी व नारायण आचार्य ने पूजा कराई। मौके पर यजमान डॉ. रामजी द्विवेदी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।