Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGrand Nishan Yatra for Baba Shyam Celebrations in Katras and Sijua

कतरास से झरिया के लिए निकाली गई श्री श्याम सलोने की निशान यात्रा

कतरास में श्री श्याम सलोने खाटू वाले बाबा की भव्य निसान यात्रा आयोजित की गई। यात्रा राजस्थानी समाज भवन से झरिया खाटू धाम तक निकाली गई। इसमें 251 निसान शामिल थे और श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाए। सिजुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि। श्री श्याम सलोने खाटू वाले बाबा का भव्य निसान यात्रा रविवार को श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा कतरास हटिया स्थित राजस्थानी समाज भवन से झरिया खाटू धाम श्याम बाबा के मंदिर तक के लिए निकाली गई। पंडित अजय शर्मा ने पूजा-अर्चना कर यात्रा प्रारंभ करवाई, जिसमें 251 निसान एवं मुख्य दो निसान एक बालाजी का और एक श्याम बाबा का शामिल था। मुख्य निसान सुमित हलान, शुभम राजगढ़िया, खुशबू लेकर चल रही थी। उनके पीछे-पीछे महिला, युवतियां हाथों में निसान लेकर पदयात्रा में शामिल थी। यात्रा में आगे-आगे बाबा भोलेनाथ, बजरंगबली व श्रीकृष्ण-राधा की आकर्षक झांकी शामिल थी। रामगढ़ के बैंड पार्टी की धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे थे और खाटू श्याम बाबा का जयकारा लगाते चल रहे थे। यात्रा के आगे-आगे बजरंगवली (बालाजी) की आलौकिक झांकी, उसके पीछे श्याम सलोने का आकर्षक दिव्य दरवाजा को वाहनों पर सजाया गया था। आचार्य भागीरथ पांडेय और संजय पांडेय द्वारा लोगों को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया जा रहा था। मौके पर विधायक शत्रुध्न महतो, निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, महेश अग्रवाल, डॉ वीएन चौधरी, कैलाश खंडेलवाल, डा.मधुमाला, कृष्ण कन्हैया राय, मुकेश भट्ट, हरिश तांबी, विनायक गुप्ता, आनंद खंडेलवाल, अशोक शर्मा, सुरेश केडिया, दीपक अग्रवाल, बंटी खंडेलवाल, राजन खंडेलवाल आदि शामिल थे।

सिजुआ में निसान यात्रा का किया गया स्वागत : सिजुआ। सिजुआ स्थित बिहार जनता खान मजदूर संघ कार्यालय परिसर सिजुआ 10 नंबर मोड़ में निसान यात्रा का स्वागत किया गया। यहां कांग्रेस नेता रणविजय सिंह अपने समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की। मौके पर राजेश सिंह बुंदेला, सुनील सिंह, गिरजेश सिंह, मंटु खान, फिरोज कुरैशी, कंचन कुमार, अनील सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें