एक शाम खाटू वाले के नाम तृतीय श्याम सुमिरण महोत्सव को लेकर निकली भव्य निसान यात्रा
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के गुजराती जैन धर्मशाला में आयोजित एक शाम खाटू वाले के नाम तृतीय श्याम सुमिरण महोत्सव को लेकर गुरुवार की शाम भव्य निसान यात्रा निकाली गई। निसान यात्रा कतरी नदी सूर्य मंदिर प्रांगण से निकली जो पचगढ़ी बाजार थाना चौक होते हुए गुजराती जैन धर्मशाला तक पहुंची। निसान पदयात्रा में 400 से अधिक श्रद्धालु महिला-पुरुष समेत युवक व युवतियां शामिल हुईं। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजधज कर हाथों में श्याम बाबा का निसान लिए चल रही थी। वहीं युवक-युवतियां बाइक जुलूस में आगे-आगे चल रही थी। श्याम बाबा के निसान पदयात्रा निकलने से पूर्व आचार्य अजय शर्मा सहित अन्य पंडितों ने सूर्य मंदिर प्रांगण में पूजा कराई। सुसज्जित रथ पर श्याम बाबा का विग्रह को लिए व चांवर झुलाते हुए चल रहे थे। निसान पदयात्रा सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंचते ही पंडित रासबिहारी शर्मा, राजबिहारी शर्मा सहित समाज के लोगों ने स्वागत किया। राणी सती दादी मंदिर, संकट मोचन मंदिर सहित समेत अन्य जगहों पर पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया। पूजा के बाद श्याम बाबा का भव्य शृंगार किया गया। आरती के बाद महिलाओं ने यशोगान किया। मौके पर डॉ. वीएन चौधरी, मनीष गोयल, अनिल केडिया, विनायक गुप्ता, हरि प्रसाद अग्रवाल, सुरेश केडिया, नरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुरेंद्र चौधरी, सरयू चौधरी, संजय चौधरी, मनोज केशरी, विवेक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दीनानाथ चौधरी, उदय वर्मा, संतोष जलान, सुरेश शर्मा, आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।