डुमरी गुरुद्वारा में धूमधाम से मना गुरु गोविन्द सिंह का जन्मोत्सव,
जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि जामाडोबा डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में सोमवार को सिखो के दशवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव धूम धाम से म

जोड़ापोखर। जामाडोबा डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में सोमवार को सिखो के दशवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। रंगबिरंगी विद्युत लाईटों से गुरुद्वारा को सजाया गया था। बाबा की पालकी फूलों से सजाई गई थी। स्त्री सत्संग की प्रवजोत कौर ने शब्द कीर्तन माता गुजरी नू मिलन बधाइयां पटने साहब चानन चढ़ेया, वाहों वाहों गोविंद सिंह जी आपे गुरु आपे चेला, प्रसूत कर सगत को निहाल कर दिया। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से बाबा का दरबार गुंजता रहा। स्त्री सत्संग की हरबंस कौर ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म को मजबूती प्रदान की साथ ही लोगों को सच्चाई और धर्म के रास्ते पर चलने के लिए भी प्रेरित दी । गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म को नई दिशा दी। उन्होंने खालसा पंथ को स्थापित किया। साथ ही पांच ककार को अनिवार्य बनाने का कार्य किया। उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता और आत्मनिर्भरता का संदेश लोगों को दिया । मौके पर मंजीत कौर, परमजीत कौर,रूपा कौर, डॉली कौर, सीमा कौर, प्रवजोत कौर, रिंकी कौर, जीत सिंह, गुरमुख सिंह, जसवंत सिंह, मंगल सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।