Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGovernment to Hire Specialist Doctors in Dhanbad s Sadar Hospitals for Free Treatment

सदर अस्पताल में रखे जाएंगे स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर

धनबाद में सदर अस्पतालों में विशेषज्ञ और सुपर विशेषज्ञ डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 20 विभागों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे मरीजों को निशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में रखे जाएंगे स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर

धनबाद, प्रमुख संवाददाता मेडिकल कॉलेजों की तरह अब सदर अस्पतालों में भी कॉन्ट्रैक्ट पर स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर रखे जाएंगे। इसके लिए सरकार के स्तर से संकल्प जारी कर दिया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस संकल्प के तहत 20 विभागों के लिए स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर रखे जाने हैं। ओपीडी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर को प्रति मरीज 500 रुपए और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को प्रति मरीज 600 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सर्जरी समेत अन्य उपचार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज का 30 प्रतिशत इन्हें मिलेगा।

मरीजों को मिलेगा निशुल्क बेहतर इलाज

स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो सदर अस्पताल के स्तर पर मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के स्तर से यह पहल की गई है। इस नई व्यवस्था से मरीजों को सदर अस्पतालों में निशुल्क बेहतर इलाज मिल सकेगा। सदर अस्पताल के स्तर पर भी मरीज गंभीर बीमारियों का इलाज स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से करा सकेंगे।

डॉक्टर मिलना मुश्किल

हालांकि इस व्यवस्था के तहत सदर अस्पतालों को डॉक्टर मिलना मुश्किल है। ऐसी ही व्यवस्था के तहत धनबाद मेडिकल कॉलेज ने पिछले दिनों सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का साक्षात्कार आमंत्रित किया था। आठ विभागों के लिए आमंत्रित इस साक्षात्कार में सिर्फ आठ डॉक्टर आए थे। कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), ऑन्कोलॉजी (कैंसर रोग) और नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग) के लिए एक भी डॉक्टर नहीं आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें