Government s Strictness Leads to Long Queues at Aadhaar Centers in Dhanbad आधार से मोबाइल लिंक कराने कड़ी लाइन लगा रही धनबाद की मंईयां, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGovernment s Strictness Leads to Long Queues at Aadhaar Centers in Dhanbad

आधार से मोबाइल लिंक कराने कड़ी लाइन लगा रही धनबाद की मंईयां

धनबाद में मंईयां सम्मान योजना के तहत आधार और मोबाइल नंबर को लिंक कराने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं 4-5 घंटे तक धूप में खड़ी हैं, क्योंकि कई को पैसा नहीं मिल रहा है। आधार अपडेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 26 March 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
आधार से मोबाइल लिंक कराने कड़ी लाइन लगा रही धनबाद की मंईयां

धनबाद, प्रमुख संवाददाता मंईयां सम्मान योजना में सरकार की सख्ती के बाद आधार केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ रही है। सरायढेला ओजान गैलेरिया मॉल के समीप आधार केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार सुबह नौ बजे से लग गई थी। अधिकतर महिलाओं की एक ही समस्या थी कि आधार और उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। आधार से लिंक कराने के लिए महिलाएं 4-5 घंटे तक कड़ी धूप में खड़ी रहीं।

मंईयां सम्मान की किस्त सरकार ने होली के पहले भेजी थी, लेकिन कई महिलाओं की किस्त को यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि उनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए एक हजार से अधिक महिलाएं धनबाद के दूर-दराज इलाके से सरायढेला पहुंची थीं। कई महिलाएं पिछले दो दिनों से आ रही हैं लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि लिंक फेल है। कोई टुंडी से आई थी तो कोई तोपचांची के दूर गांव से ऑटो पकड़कर पहुंची थी। आधार अपडेट कराने के लिए सिर्फ दो केंद्र रहने से ओजोन गैलेरिया के समीप आधार केंद्र में इतनी भीड़ लग रही है।

---------

आधार केंद्र में टोकन सिस्टम से अपडेट हो रहा मोबाइल नंबर

आधार केंद्र की कतार में लगी महिलाओं ने बताया कि यहां टोकन सिस्टम कर दिया गया है। सोमवार को भी आधार बनाने पहुंची टुंडी की चांद हांसदा को टोकन नहीं मिल पाया। आज भी भीड़ देखकर नहीं लग रहा है कि टोकन ले पाऊंगी। टोकन ही मिलने पर आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो पाएगा। भीड़ देखकर निराश चांद हांसदा कहती है कि हर दिन बार-बार आने का ऑटो किराया नहीं है।

-----------

क्या कहतीं हैं महिलाएं

संतोषी देवी, हीरापुर : इस बार मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिली है। बैंक से पता चला कि आधार लिंक नहीं है। आधार अपडेट कराने के लिए आज आधार केंद्र में आई हूं। भीड़ देखकर लग नहीं रहा है कि आज अपने नंबर को लिंक करा पाऊंगी।

---

पार्वती सोरेन, आमाघाटा : दो बार पैसा आया लेकिन इस बार पैसा नहीं आया है। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए कड़ी धूप में खड़ी है। कम से कम लाइन लगने के लिए शेड बना दिया जाए। महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है।

--------

अकाली रजवारिन, निचितपुर: आधार कार्ड में पति का नाम गलत हो गया है। उसे सुधारने के लिए आ रही है। इतनी धूप में मुझे खड़ा भी नहीं रहा जा रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए आधार केंद्र में अलग से व्यवस्था करनी चाहिए।

----------

वर्षा कुमारी, टुंडी: आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहने की वजह से मंईयां सम्मान का पैसा नहीं आ रहा है। सुबह से लाइन में लगी हुई हूं, कब तक हो पाएगा, कोई बताने वाला नहीं है। महिलाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ही अभी कैंप लगने चाहिए।

----

बाहामुनी हांसदा, आमाघाटा : मंईयां सम्मान का पैसा पहले मिल चुका है। इस बार आधार से लिंक नहीं रहने की वजह से पैसा नहीं आया है। उसे सुधारने के लिए पहुंची है। इतनी धूप में खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।