Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGof Repair Near Punjabi Mod Gas Leak Addressed by BCCL Management
पंजाबी मोड़ के समीप बने गोफ की हुई भरायी
लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 9 May 2025 04:41 AM

लोयाबाद। पंजाबी मोड़ स्थित करकेन्द-कतरास मुख्य सड़क के समीप बनी गोफ की भराई गुरुवार को हुई। बताया जाता है कि पूर्व में भरायी के बाद उक्त स्थल के पास फिर से गोफ बन गया था व गैस रिसाव हो रहा था। बीसीसीएल सिजुआ एरिया प्रबंधन ने डोजर का इस्तेमाल कर गोफ की दोबारा भराई कराई। विदित हो कि मुख्य सड़क से लगभग 10 मीटर पर गोफ बना था। हालांकि जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने कहा कि सड़क को कोई खतरा नहीं है। फायर एरिया है और पुराने माइंस की वजह से भीतर बचे हुए कोयले में आग लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।