विजेता खिलाड़ियों को पूर्वी झरिया क्षेत्र के जीएम ने किया सम्मानित
भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों को जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने सम्मानित किया। सभी को म
भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों को जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने सम्मानित किया। सभी को मोमेंटों भेंट किया। खिलाड़ियों व कलाकारों ने नियमित अभ्यास के लिए संसाधन की व्यवस्था कराने की मांग जीएम से की। जीएम ने खिलाड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक शूट, वाध्य यंत्र मुहैया कराने के लिए खेल प्रभारी मुख्तार अंसारी को सामग्री की सूची बनाने का निर्देश दिया। बुची कुमारी 100 व 400 मीटर रेस में प्रथम, सन्तो कुमारी 400 मीटर रेस में प्रथम, जेबलिंग में उर्मिला देवी प्रथम, 100 मीटर रेस में कुसुम देवी प्रथम, हाई जंप में गीता प्रथम, 3000 मीटर साइकिल रेस व तीरंदाजी में कालाचंद प्रथम, 3000 मीटर रेस में भरत मांझी द्वितीय, पोलो बोल्ट में राम मांझी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मौके पर एजीएम सुशील कुमार, कुणाल सिंह, निरंजन महतो, विजय मुंडा, बुधु रजवार, बॉबी दास, प्रेमनंदन सिंह, एस तिवारी, गणेश महतो, सोना टुडू, बहादुर बाउरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।