कोर्ट में प्रेमिका ने दिया बयान- नहीं हुआ अपहरण, किया है निकाह
पुटकी से प्रेमी के साथ फरार हुई युवती ने शनिवार को न्यायालय के समक्ष बयान देते हुए बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ...
पुटकी से प्रेमी के साथ फरार हुई युवती ने शनिवार को न्यायालय के समक्ष बयान देते हुए बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। वह अपनी मर्जी से प्रेमी कच्छी बलिहारी के अजहर तनवीर के साथ गई थी। तनवीर से उसने निकाह कर लिया है। अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। इस मामले में युवती के परिजनों ने पुटकी थाना में प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। भाजपा के विधायकों व कई नेताओं ने पुलिस पर युवती को बरामद करने का दबाव बनाया था।
शनिवार को बोकारो के चंदनकियारी से पुलिस ने प्रेमिका को बरामद किया। पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो उसके माता-पिता, भाजपा व विश्व हिंदू परिषद के नेता व कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे धनबाद थाना पहुंचे। थाना से लेकर कोर्ट तक परिजन युवती से घर चलने और प्रेमी को छोड़ने की मिन्नतें करते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। पुलिस उसका बयान दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची। सीजेएम अर्जुन साव ने अनुसंधानकर्ता को बयान कराने से पूर्व पीड़िता का कोविड-19 जांच कराने का निर्देश दिया। पुलिस ने कोरोना जांच करवा कर उसे दोबारा न्यायालय के समक्ष पेश किया। सीजेएम के आदेश पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु कुजूर की अदालत में युवती का धारा 164 के तहत बयान अंकित किया गया। प्रेमिका का बयान दर्ज कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने सील बंद लिफाफे में बयान को सीजेएम के कोर्ट में भेज दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के घर पहुंचा दिया।
थाना में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हंगामा
परिजन को युवती के न्यायालय पहुंचने की खबर मिली वे भागे-भागे पहुंचे। कोरोना जांच के लिए स्वाब देने के बाद पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह उसे लेकर धनबाद थाना पहुंचे। परिजन, विहिप और भाजपा नेताओं के साथ थाना पहुंचे। पुलिस के समक्ष लड़की से मिलने की मांग को लेकर सभी थाना में हंगामा करने लगे। हो-हंगामे के बीच धनबाद थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने चेतावनी दी कि न्यायालय में बयान दर्ज कराने तक किसी को लड़की से मिलने की अनुमति नहीं है। हंगामा करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इसके बाद सभी शांत हो गए। थाना परिसर में पुरुषों के साथ भाजपा की कई महिला सदस्य भी मौजूद थीं। वे लोग बार-बार युवती ने मिलने देने की इजाजत मांग रहे थे। इस मामले को लेकर भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, रागिनी सिंह समेत पार्टी के कई नेता लड़की की बरामदगी को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। बरामदगी के लिए भाजपा की तरफ से पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया गया था।
मां का आरोप- पुत्री की हत्या कर देगा अजहर
कोर्ट पहुंची लड़की की मां ने बताया कि कच्छी बलिहारी के रहनेवाले अजहर के खिलाफ पुटकी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अजहर तनवीर बेटी की हत्या कर देगा। बता दें कि महिला थाना के हस्तक्षेप से 22 सितंबर को युवती को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया था। 23 सितंबर को लड़की फिर से भागकर अजहर तनवीर के घर कच्छी बलिहारी चली गई थी। अजहर के माता-पिता ने भी उसे घर में पनाह नहीं दी। इसके बाद वह प्रेमी के पास चंदनकियारी सीमाबाद चली गई थी।
फेसबुक पर दिया बयान- घर से नहीं लिए रुपए व गहने
न्यायालय पहुंचने से पहले लड़की ने फेसबुक पर अपना वीडियो मैसेज पोस्ट किया, जिसमें प्रेमी पर लगे अपहरण के आरोपों को खारिज करते हुए उसने बताया कि वह अजहर तनवीर से प्यार करती है। 18 माह से उसके पिता उसे इस बात को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। इसलिए वह घर छोड़ कर निकल गई। उस पर घर से चार लाख रुपए और कुछ गहने लेकर भागने का झूठा आरोप लगाया गया है। वीडियो में युवती ने भाजपा नेता अमरेश सिंह पर झूठा बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रही है। इस दौरान उसके साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेवार अमरेश सिंह और उसके माता-पिता होंगे।
मांग में सिंदूर लगा बनाया वीडियो, बुर्के में पहुंची कोर्ट
प्रेमिका पुलिस के साथ बुर्के में न्यायालय पहुंची थी। इससे पहले फेसबुक पर जारी वीडियो में वह मांग में सिंदूर लगाए नजर आई। उसने फेसबुक पर जारी बयान में बताया कि उसने दोनों धर्मों के आधार पर विवाह किया है। कोर्ट को दिए बयान में उसने क्या कहा इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि न्यायालय परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उसने बताया कि वह तनवीर से अपनी मर्जी से निकाह कर चुकी है। तनवीर को अपना पति मान कर उसी के साथ रहना चाहती है। अपनी मर्जी से अजहर तनवीर के साथ गई थी। उसने अपने माता-पिता पर मारपीट कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।