फुलारीटांड़ में गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से दंपत्ति झुलसे
कतरास गैस एजेंसी पर बिना चेक किए सिलेंडर देने का लगाया आरोप कतरास गैस एजेंसी पर बिना चेक किए सिलेंडर देने का लगाया आरोप कतरास गैस एजेंसी पर बिना चेक क
बाघमारा, प्रतिनिधि। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगने से फुलारीटांड़ हड़कूप भट्ठा के समीप रहने वाले भूषण चौहान व उनकी पत्नी शांति देवी बुरी तरह से झुलस गए। वहीं रसोई में रखे फ्रिज, इंडक्शन चूल्हा समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। श्री चौहान के घर चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया व बाद में घायलों को इलाज के लिए ले गए। घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि गैस सिलेंडर का पाइप चूल्हा में जोड़ने के दौरान टंकी का ढक्कन खुलते ही अचानक तेजी से गैस निकलने लगा। बताया जा रहा है कि दूर में रखे कोयला के चूल्हा से टंकी में आग पकड़ लिया और आग की लपटों ने पूरे रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही चीखने चिल्लाने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। भुक्तभोगी पति-पत्नी किसी तरह रसोईघर से बाहर निकले। इस दौरान दोनों पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। कुछ ही देर में आग से रसोईघर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। फ्रीज, इंडक्शन के साथ रसोई में रखे सारा राशन जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए गैस सिलिंडर को तार में फंसाकर रसोई से खींचते हुए दूर खेत में ले जाकर छोड़ दिया। गैस खत्म होने तक सिलेंडर जलता रहा। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कतरास गैस एजेंसी के संबंधित कर्मियों ने भुक्तभोगी से घटना की जानकारी ली। भुक्तभोगी दंपित्त गैस एजेंसी पर बगैर जांच के सिलेंडर की डिलिवरी करने व लापरवाही से जानमाल की क्षतिपूर्ति करने की लिखित शिकायत पुलिस को देने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।