बंदियों तक पहुंच रहा मोबाइल, धनबाद जेल से अपराधी चला रहे गैंग
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद भी मोबाइल का इस्तेमाल जारी है। आजाद ने बताया कि जेल में मोबाइल से अपराध की योजना बनाई जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की है और...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद जेल प्रशासन ने यूपी के गैंगस्टर अमन सिंह की सनसनीखेज हत्या से भी सीख नहीं ली। धनबाद मंडल कारा में एक बार फिर से मोबाइल घनघना रहे हैं। बंदी धड़ल्ले से जेल के वार्ड और सेल में मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं। जेल में बैठ कर बाहर की दुनिया से न सिर्फ बंदी संपर्क में रह रहे बल्कि जेल से अपराध की योजना बनायी जा रही है और उसे अंजाम भी दिलाया जा रहा है।
कुख्यात प्रिंस खान का गुर्गा वासेपुर मदीना नगर नीचे मुहल्ला निवासी आजाद ने जेल में मोबाइल के खेल से पर्दा उठाया है। आजाद ने पुलिस को बताया कि जेल के अंदर मेराज और आजाद उर्फ सोनू यादव मोबाइल चलाते हैं। इन दोनों मोबाइल नंबरों से प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गोडविन खान भी बातचीत करते हैं। इसी नंबर से दोनों भाई आजाद से संपर्क में थे और चासनाला रेलवे साइडिंग में रंगदारी के लिए होनेवाले हमले की जानकारी ले रहे थे। आजाद ने दोनों मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। जेल में फिर से मोबाइल के इस्तेमाल की जानकारी मिलने पर पुलिस की चिंता बढ़ गई है।
----
पुलिस दो मोबाइल नंबरों की जांच में जुटी
जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों नंबरों के धारकों का पता लगाया जा रहा है। जब-जब उन नंबरों से आजाद के मोबाइल नंबर पर बातचीत होने की बात कही जा रही है, उन समयों पर दोनों संदिग्ध मोबाइल नंबरों का लोकेशन पुलिस खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में जेल से मोबाइल पर बातचीत के ठोस सबूत मिले हैं।
----
अमन की हत्या के बाद दोनों को भेजा गया था दूसरी जेल
जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद जेल प्रशासन की अनुशंसा पर मंडल कारा में बंद 23 दुर्दांत अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया था। एक साल पहले हुई शिफ्टिंग में गोडविन खान को लोहरदगा और बंटी खान को पाकुड़ जेल भेजा गया था। हाल ही में दोनों भाइयों को न्यायालय के आदेश पर दोबारा धनबाद जेल लाया गया। आजाद के खुलासे के बाद पुलिस बंटी और गोडविन को फिर दूसरी जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा जेल आईजी से करने की तैयारी में है। अन्य बंदियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
जेल में मोबाइल के इस्तेमाल की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संदिग्ध नंबरों की जांच हो रही है। जांच के बाद मामले में ठोस कार्रवाई होगी।
- हृदीप पी जनार्दनन, एसएसपी, धनबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।