Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGangs of Wasseypur threatening fish traders

मछली कारोबारियों को धमका रहा गैंग्स ऑफ वासेपुर

गैंग्स ऑफ वासेपुर मछली कारोबार में कूदने के लिए हाथ-पांव मार रहा है। गैंग्स के गुर्गों ने धनबाद के मछली कारोबारियों को घर बुला कर उनके स्तर से मछली की खरीब-बिक्री करने का फरमान सुनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 5 Aug 2020 04:14 AM
share Share
Follow Us on

गैंग्स ऑफ वासेपुर मछली कारोबार में कूदने के लिए हाथ-पांव मार रहा है। गैंग्स के गुर्गों ने धनबाद के मछली कारोबारियों को घर बुलाकर उनके स्तर से मछली की खरीब-बिक्री करने का फरमान सुनाया है। बताया जा रहा है कि गैंग्स के लोग धनबाद जिले में मछली के थोक व्यवसाय की बागडोर अपने हाथ में रखने के लिए स्थापित मछली कारोबारियों पर दबाव बना रहे हैं। इस बात की भनक पुलिस को लगी है। पुलिस लिखित शिकायत के इंतजार में है। हालांकि गैंग्स पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

धनबाद जिले में मछली के कारोबार पर एक समय गैंग्स खासा हस्तक्षेप था। मछली कारोबार के बाद गैंग्स ने लोहे में हाथ डाला था। अब फिर से मछली कारोबार में जमीन तलाशने के लिए गैंग्स के गुर्गे कारोबारियों को हड़का रहे हैं। बताया जा रहा है कि बंगाल और आंध्र प्रदेश से आने वाली मछली की बड़ी खेप को गैंग्स अपने तरीके से बाजार में बेचने की योजना बना रहा है। गैंग्स मछली कारोबारियों से कह रहा है कि बाहर से आनेवाली मछलियों को वह खरीदेगा। धनबाद के बाजार और खुदरा कारोबारियों को माल बेचने के लिए थोक कारोबारियों को गैंग्स से मछली की खरीद करनी होगी। भनक लगने के बाद पुलिस धनबाद में मछली व्यवसाय का अर्थशास्त्र समझने में जुट गई है। पुलिस कई मछली कारोबारियों के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि जोर-जबर्दस्ती की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें