Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGangs of fish trains from Bengal broke the glass

बंगाल से आई मछली गाड़ियों का गैंग्स ने तोड़ा शीशा

मछली के धंधे में एकाधिकार कायम करने के लिए रविवार की सुबह गैंग्स ऑफ वासेपुर ने पुराना बाजार में तांडव मचाया। बंगाल के खड़गपुर से आई मछलियों की गाड़ियों में गैंग्स के लड़कों ने तोड़फोड़ की। तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 14 Sep 2020 03:26 AM
share Share
Follow Us on

मछली के धंधे में एकाधिकार कायम करने के लिए रविवार की सुबह गैंग्स ऑफ वासेपुर ने पुराना बाजार में उत्पात मचाया। बंगाल के खड़गपुर से आई मछलियों की गाड़ियों में गैंग्स के लड़कों ने तोड़फोड़ की। तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। एक चालक की बुरी तरह से पिटाई की। मछली कारोबारियों को खुलेआम चेतावनी दी गई कि कोई बाहर से मछली नहीं मंगाएगा। मामले की जानकारी पर बैंक मोड़ पुलिस पहुंची लेकिन किसी कारोबारी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।

पिछले एक-डेढ़ माह से गैंग्स ऑफ वासेपुर मछली कारोबार में कूदने के लिए हाथ-पांव मार रहा है। पिछले महीने गैंग्स के गुर्गों ने धनबाद के मछली कारोबारियों को घर बुलाकर मछली की खरीब-बिक्री का काम अपने स्तर से करने का फरमान सुनाया था। गैंग्स धनबाद जिले में मछली के थोक व्यवसाय की बागडोर अपने हाथ में रखने के लिए स्थापित मछली कारोबारियों पर लगातार दबाव बना रहा है।

बताया जा रहा है कि रविवार को बंगाल से 12 गाड़ियां जिंदा मछली लेकर पुराना बाजार पहुंची थीं। मछली की आवक अधिक होने के कारण मंडी में रविवार को मछली का दाम गिर गया। गैंग्स ने भी मछली मंगायी थी। जब नुकसान का अंदेशा हुआ तो वासेपुर से लड़कों को बुलाया गया। बेस बॉल का बैट और लोहे की चेन लेकर पहुंचे लड़कों ने डीएवी स्कूल रोड में खड़ी तीन मछली गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया। एक गाड़ी के चालक की भी बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि खड़गपुर से आई कृष्णा खटिक की दो गाड़ी और राजा खान की एक पिकअप वैन का शीशा तोड़ गया। गुर्गों ने खुलेआम चुनौती दी कि किसी भी हाल में दोबारा मछली लेकर धनबाद नहीं आना। इस घटना के बाद गैंग्स ने मछली कारोबारियों को भी पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी दी। लिहाजा जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी ने शिकायत करने की जहमत नहीं उठाई।

गाड़ियों के शीशा तोड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। किसी भी स्तर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी।

वीर कुमार, इंस्पेक्टर, बैंक मोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें