Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGangs fired in Wasseypur for five lakh extortion

पांच लाख रंगदारी के लिए गैंग्स ने वासेपुर में चलाई गोली

गैंग्स ऑफ वासेपुर ने पांच लाख रुपए रंगदारी के लिए बुधवार की सुबह वासेपुर लाला टोला में फायरिंग कर दी। गैंगस्टर फहीम खान का भांजा प्रिंस खान और उसके साथियों ने गुलाब मैदान लाला टोला में जमीन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2020 02:30 AM
share Share
Follow Us on

गैंग्स ऑफ वासेपुर ने पांच लाख रुपए रंगदारी के लिए बुधवार की सुबह वासेपुर लाला टोला में फायरिंग कर दी। गैंगस्टर फहीम खान का भांजा प्रिंस खान और उसके साथियों ने गुलाब मैदान लाला टोला में जमीन के लिए नींव खुदवा रहे सलीम उर्फ डोलू और उसके साथी अमिश पर हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में डोलू की शिकायत पर बैंक मोड़ थाने में प्रिंस खान सहित सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरा मोड़ निवासी डोलू ने अपनी शिकायत में बताया कि वे लोग सुबह करीब साढ़े 11 बजे वासेपुर गुलाब मैदान लाला टोला में जमीन पर बुनियाद का काम करा रहे थे। इसी बीच नासिर खान का बेटा कमर मखदुमी रोड निवासी प्रिंस खान, मो. अनवर, भोमा राजा, आजम, आजम का पिता डोमा टेम्पू वाला, डिक्की और मटकुरिया रोड मंदिर के सामने रहनेवाला सैफी वहां पहुंचे। आरोपियों ने घर बनाने से पहले पांच लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही। रुपए नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दी। जब डोलू ने विरोध किया तो प्रिंस खान ने जान मारने की नियत से डोलू पर रॉड से हमला बोल दिया। इससे डोलू का सिर और नाक पर गंभीर चोट लग गई। मौके पर डोलू का दोस्त अमिश भी मौजूद था। जब अमिश ने उसे बचाने की कोशिश की तो सैफी ने पिस्टल निकालकर अमिश पर फायर कर दिया। दोनों वहां से किसी तरह जान बचा कर भागे और सीधे बैंक मोड़ थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की। हमले के बाद से दोनों के परिवारवाले दहशत में हैं। शिकायत के आधार पर बैंक मोड़ के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने फौरन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का आदेश दिया। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्रिंस खान पर धनबाद के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई मामलों का सजायाफ्ता भी रहा है।

शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजेगी।

सुरेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, बैंक मोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें