संत जेवियर स्कूल में नए छात्रों का किया गया स्वागत
धनबाद के जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में 2025-26 सत्र के 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की थीम रेट्रो और विंटेज थी। छात्रों ने...

धनबाद जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में 2025-26 सत्र के 11वीं कक्षा में नामांकित छात्रों के लिए फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम रेट्रो तथा विंटेज रखी गयी थी। शिक्षक, 12वीं के छात्र तथा 11वीं कक्षा के नए छात्रों ने रेट्रो थीम पर परिधान पहन कर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत 12वीं के छात्र-छात्राओं के स्वागत गान से हुई। इसके बाद सदाबहार गानों पर नृत्य किया गया। प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा, उप प्रधानाचार्य कृष्णा बिश्वास, को-ऑर्डिनेटर झुंपा सिंह, एग्जाम को-ऑर्डिनेटर दिव्या गार्डी समेत सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर क्लासिक का टाइटल 11वीं कक्षा के प्रणव श्रीवास्तव तथा मिस विंटेज का टाइटल 11वीं की शैला ने जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।