हर्ल के स्वास्थ्य शिविर में 87 लोगों का हुआ जांच
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि हर्ल प्रबंधन ने राजकीय मध्य विद्यालय सिंदरी बस्ती में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की। शिविर में
सिंदरी। हर्ल प्रबंधन ने राजकीय मध्य विद्यालय सिंदरी बस्ती में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की। शिविर में डॉ. जयेश प्रसाद, डॉ. एएन सिंह व उनकी टीम, डा. रितू राज तथा उनके टीम द्वारा 87 लोगों की जांच की गई। जालान अस्पताल के डा. रितू राज तथा उनके टीम द्वारा 87 लोगों की जांच की गई। शिविर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 4.0 का एक हिस्सा रहा। जांच शिविर का उद्घाटन एचआर प्रमुख संत सिंह ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगाया गया। उद्घाटन के बाद मैनेजर एचआर सुजीत दूबे ने कहा कि यह एक अनुभवी टीम है। जिससे सभी वर्गों के लोग लाभ ले सकते हैं। मौके पर असिस्टेंट मैनेजर मंशुल जैन, औफीसर मंजुर अली, गौतम बैद्धकार एवं उनके टीम सहित स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।