Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFree Eye Checkup Camp and Cataract Surgery Organized on Death Anniversary of Raghunath Kharkiya

लायंस क्लब अस्पताल में 510 की हुई नेत्र जांच

पंचेत/चिरकुंडा, हिटी। चिरकुंडा स्थित लांयस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र अस्पताल में रघुनाथ खरकिया की

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 2 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

पंचेत/चिरकुंडा। चिरकुंडा स्थित लांयस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र अस्पताल में रघुनाथ खरकिया की पुण्यतिथि पर रविवार को 981वां मुफ्त नेत्र जांच व मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 510 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 83 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। ऑपरेशन एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा। 330 लोगों को दवा दी गई। 184 लोगों के आंख के पावर की जांच हुई। अस्पताल के निर्देशक सह उद्योगपति जगदीश अग्रवाल, उद्योगपति बिनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। मौके पर उद्योगपति व समाजसेवी जगदीश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, कृष्णलाल रूंगटा, प्रदीप अग्रवाल, अजय शर्मा, सुनील गढ़याण, दिनेश अग्रवाल, पवन गढ़याण, सत्यनारायण चौधरी, मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, भगवती रूंगटा, ललिता अग्रवाल, रेखा खरकिया, सुनिता खरकिया, रेणु जिंदल, नेत्र डॉ. शांतनु देव, डॉ. सूर्यकांत, डॉ. सुरेश केडिया आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें