सिन्दरी आयोजित शिविर में 57 लोगों का हुआ मोतीयाबिंद जांच
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि सिन्दरी मोतीनगर स्थित शैल देवी पब्लिक स्कूल में रविवार को हाईटेक हॉस्पिटल, मारवाड़ी महिला समिति सिंदरी की ओर से मोतिय
सिंदरी। सिन्दरी मोतीनगर स्थित शैल देवी पब्लिक स्कूल में रविवार को हाईटेक हॉस्पिटल, मारवाड़ी महिला समिति सिंदरी की ओर से मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित की गई। शिविर में डॉ. विनीता कुमारी 57 लोगों का नेत्र जांच किया। जिसमें से अधिकांश लोगों को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। समिति के किरण गोयल ने कहा कि समिति जन कल्याणकारी कार्यों में हमेशा सहयोग करते आई है। और आगे भी करते रहेगी। शिविर में प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, हाईटेक हॉस्पिटल से संदीप गुप्ता, पूजा, सोनी, रवि कुमार, मारवाड़ी महिला समिति से किरण गोयल, सीमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, विनिता जिंदल, शिक्षिका रुबी कुमारी, सीमा कुमारी, सुधा कुमारी, सुजाता कुमारी, विजेता कुमारी, पूनम कुमारी, रीना कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।