जमीन के एवज में 21 लाख रुपया हड़पने व धमकी देने का मामला दर्ज
कतरास में जिशान अख्तर ने दीपनारायण सिंह पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने 21 लाख रुपये में एक एकड़ जमीन खरीदने की शिकायत की, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। पुलिस...
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना में चंद्रपुरा निवासी जिशान अख्तर ने श्यामडीह निवासी दीपनारायण सिंह पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने व पैसा या जमीन मांगे जाने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया है कि दीपनारायण सिंह के द्वारा श्यामडीह मौजा में एक एकड़ जमीन खरीदने के एवज में 21 लाख रुपया लिया गया। इसने बावजूद जमीन रजिस्ट्री नहीं किया गया। जमीन या पैसा वापस मांगे जाने पर बुरे परिणाम व जान से मारने की धमकी दी गयी है। भुक्तभोगी ने बताया कि श्यामडीह मौजा नंबर 147, नया खाता नंबर 14, नया प्लॉट नंबर 588 एवं 589 एवं 591 रकवा 1 एकड़ जमीन खरीदने के लिए एक एकरारनामा किया था। जिसके अनुसार अलग-अलग तिथियों पर चेक एवं कैश के माध्यम से उनके श्यामडीह स्थित कार्यालय में कुल 21,00,000/-(इक्कीस लाख) रूपया भुगतान किया है। जमीन को समतल कराने के लिए उस पर मिट्टी गिराकर उसको जेसीबी से लेवल भी करवाया है, जिसमें 5,00,000/- रूपये (पांच लाख रूपया) अतिरिक्त खर्च किया है। पिछले पांच साल से दीपनारायण सिंह वर्णित जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं और ना ही रकम वापस कर रहे हैं। पुलिस ने कांड संख्या 373/2024 धारा 116 (2),
118 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वर्जन
भुक्तभोगी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
असित सिंह, थाना प्रभारी कतरास।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।