Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFour Vehicles Collide in Govindpur Accident Three Injured

गोविंदपुर में जीटी रोड पर चार गाड़ियां टकराईं, तीन घायल

गोविंदपुर में जीटी रोड पर रविवार को चार गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। टैंकर, कंटेनर, 407 और टाटा मैजिक शामिल थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 5 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर में जीटी रोड पर चार गाड़ियां टकराईं, तीन घायल

गोविंदपुर, प्रतिनिधि गोविंदपुर स्थित जीटी रोड पर रविवार को एक के बाद लगातार चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह टक्कर टैंकर, कंटेनर, 407 और टाटा मैजिक के बीच हुई है। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। यहां इमरजेंसी में तीनों का इलाज चल रहा है। घायल टैंकर चालक अमन के अनुसार कोलकाता लेन में वह एक कंटेनर के पीछे चल रहा था। कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस पर उसने भी अपनी गाड़ी का ब्रेक दबाया, लेकिन ब्रेक फेल हो गया। इससे टैंकर कंटेनर से जा टकराया।

इसी दौरान पीछे से आ रहे 407 और टाटा मैजिक भी आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में अमन के दोनों पैर टूट गए हैं। वह मध्य प्रदेश से टैंकर लेकर कोलकाता जा रहा था। गोविंदपुर पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे ले लिया है। टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी इसी स्थान पर पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी। चित्र परिचय: 04 जीओभी 4 टक्कर से क्षतिग्रस्त टैंकर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें