Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFoundation Stone Laid for Shri Shyam Temple in Govindpur with Community Participation

गोविंदपुर में बनेगा भव्य श्री श्याम मंदिर, शिलान्यास में शामिल हुआ पूरा मारवाड़ी समाज

गोविंदपुर में श्याम वाटिका कॉलोनी में श्री श्याम मंदिर का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। यह निर्माण मारवाड़ी समाज द्वारा किया जाएगा। भूमि दान करने वाले रामकुमार मित्तल और लोकराम अग्रवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर में बनेगा भव्य श्री श्याम मंदिर, शिलान्यास में शामिल हुआ पूरा मारवाड़ी समाज

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। श्याम वाटिका कॉलोनी गोविंदपुर में बुधवार को श्री श्याम मंदिर का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समारोहपूर्वक हुआ। जिसमें नगर के पूरे मारवाड़ी समाज ने भाग लिया। इसका निर्माण पूरे मारवाड़ी समाज की ओर से किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए 25 डिसमिल जमीन दान में देने वाले गोविंदपुर के रामकुमार मित्तल एवं झरिया के लोकराम अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने भूमि पूजन किया। राजस्थान के खाटू श्याम जी से लाई गई पहली ईंट बुनियाद में रखी गई। इसके बाद बारी-बारी से मंदिर के सभी ट्रस्टी ने बुनियाद में ईंट रखी। श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर की टीम की देखरेख में आगामी 2 वर्षों में भव्य श्री श्याम मंदिर का निर्माण पूरा‌ किया जाएगा। श्री श्याम जी खाटू राजस्थान की देखरेख में सारे कार्य होंगे। मंदिर में अखंड ज्योत अनवरत जलती रहेगी। इसके लिए खाटू श्याम जी से विधि-विधान के साथ ज्योत लाकर यहां स्थापित की जाएगी। जयपुर के आर्किटेक्ट के पर्यवेक्षण में मंदिर का निर्माण मारवाड़ी समाज की ओर से किया जाएगा। इसमें गोविंदपुर के अलावा बलियापुर, धनबाद व झरिया के भी मारवाड़ी समाज के लोग सहयोग कर रहे हैं। मंदिर निर्माण समिति में बलराम अग्रवाल अध्यक्ष, हरीश अग्रवाल सचिव एवं विवेक लोधा कोषाध्यक्ष हैं। प्रस्तावित मंदिर के बगल में छठ तालाब किनारे जगत जननी मां दुर्गा मंदिर का निर्माण हाल ही में किया गया है। ज्ञात हो कि गोविंदपुर में पिछले 40 वर्षों से हर वर्ष श्री श्याम सलोना महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यहां से श्रद्धालु निसान लेकर श्री श्याम मंदिर झरिया जाते हैं। गोविंदपुर में श्री श्याम मंदिर का निर्माण हो जाने पर श्रद्धालु इसी मंदिर में निसान अर्पण करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में जयप्रकाश मित्तल, किशन अग्रवाल, गोविंद दुदानी, गोपाल अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, सुरेश सरिया, पवन लोधा, राजेंद्र बंसल, सुभाष मित्तल, विनोद मित्तल, ललित केजरीवाल, अजय सरिया, मिठू सरिया, रमेश सरिया, अनिल सांवरिया, ओमप्रकाश बजाज, गगन दुदानी, आशीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद संघी, चंद्रशेखर गुप्ता, राजेश दुदानी अमित मित्तल, मनोज अग्रवाल, बुलबुल केजरीवाल आदि के साथ ही बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भी भाग लिया। भूमि पूजन को लेकर पूरा समाज उत्साहित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें