Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNirsa Ganja case DIG claims all conspirators revealed

निरसा गांजा प्रकरण: डीआईजी बोले- साजिश रचने वाला हर चेहरा बेनकाब

निरसा गांजा प्रकरण में शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निरसा गांजा तस्करी की साजिश रचनेवाला हर चेहरा बेनकाब हो गया है। सीआई

rupesh धनबाद मुख्य संवाददाता, Mon, 9 May 2022 05:31 PM
share Share

निरसा गांजा प्रकरण में शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निरसा गांजा तस्करी की साजिश रचनेवाला हर चेहरा बेनकाब हो गया है। सीआईडी उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है। उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी में जेल भेजे गए नीरज तिवारी, तेतुलमारी के सुनील पासी और रवि ठाकुर की इस प्रकरण में मुख्य भूमिका रही है। बंगाल के कोयला तस्कर राजीव राय ने भी इस संबंध में अहम जानकारियां दी हैं।

उन्होंने बताया कि गांजा प्लांट कर जेल भेजने में धनबाद और बंगाल के कोयला तस्करों की भूमिका रही है। पुलिस से त्रुटि हुई। निरसा के एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा और निलंबित थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह से इस बाबत लंबी पूछताछ हुई। निरसा थाना में पदस्थापित कई अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों से भी पूछताछ की गई। रविवार को नीरज, सुनील और रवि ठाकुर की रिमांड अवधि पूरी हो रही है। इससे पहले उन्हें जेल भेजा जाएगा। इधर राजीव राय पर भी जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। उसे सीआईडी ने हिरासत में रखा है।

जांच की जद में बंगाल के एसडीपीओ, होगी पूछताछ : गांजा प्रकरण में चिरंजीत की पत्नी ने डायमंड हर्बर के एसडीपीओ मिथुन डे को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया था। मिथुन डे सीआईडी के भी रडार पर हैं। एडीजी ने बताया कि बंगाल के पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जाएगी। सीआईडी की सक्रियता से बंगाल के कोयला तस्करों में खलबली है। कोयला कारोबारी लाला की भी भूमिका भी संदिग्ध मान रही है। लाला के साथ काम करने वाले तीन धंधेबाज की भूमिका पहले से संदेह के घेरे में है।

घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी, कराई वीडियो रिकार्डिंग : निरसा पुलिस ने जीटी रोड पर जिस जगह से 33.3 किलोग्राम गांजा जब्त करने का दावा किया था। शनिवार को एडीजी अनिल पालटा स्वयं उस जगह पर गए। उनके साथ सीआईडी व पुलिस टीम भी मौके पर गई थी। नीरज तिवारी, सुनील पासी और रवि ठाकुर को भी वहां ले जाया गया था। सबके सामने एडीजी ने घटना स्थल की वीडियो रिकार्डिंग कराई। थाना में खड़ी गांजा लदी गाड़ी सेवरले को भी उन्होंने देखा।
 
जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी सीआईडी : एडीजी ने बताया कि गांजा प्रकरण में जल्द सीआईडी चार्जशीट दाखिल करेगी। जेल भेजे गए आरोपियों के खिलाफ समय पर चार्जशीट दाखिल होगी। जरूरत पड़ी तो मामले में पूरक आरोप पत्र दिया जाएगा। चार से पांच माह के अंदर चार्जशीट देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगा। दोषियों के खिलाफ कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें