रीजनल कमेटी गठन के लिए राकोमयू की बैठक
धनबाद में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बीसीसीएल में रीजनल कमेटी के गठन के लिए पर्यवेक्षक महेश सिंह ने बैठक की। यूनियन के अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह को रीजनल कमेटी के लिए अधिकृत किया गया। रिपोर्ट...

धनबाद, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बीसीसीएल में रीजनल कमेटी के गठन के लिए पर्यवेक्षक महेश सिंह ने धनबाद में यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि कार्यकारिणी समिति ने यूनियन के अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह विधायक को रीजनल कमेटी के लिए अधिकृत किया था। पर्यवेक्षक महेश सिंह ने यूनियन के लोगों से बातचीत की। दो दिन में रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेंगे। इसके बाद रीजनल कमेटी की घोषणा होगी। बैठक की अध्यक्षता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की। मौके पर एके झा, वीरेंद्र अंबष्ट, मिथिलेश कुमार सिंह, लगन देव यादव, रामप्रीत प्रसाद, शकील अहमद, रामचंद्र पासवान, रवि चौबे, रणधीर ठाकुर, एसके शाही, वैभव सिन्हा, अमरेंद्र चौधरी, रवि चौबे, माधव सिंह, दयाल महतो, इंदल यादव, विमलेश चौबे, विजय कुमार दुबे, सुनील कुमार राय, वीरेंद्र पासी, रामायण प्रसाद, गोपाल सिंह, मोहिउद्दीन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।