भूली ओपी प्रभारी व पूर्व पार्षद का फूंका पुतला
पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू और शिवपूरी खटाल निवासी कारु यादव के बीच मारपीट मामले को नई जंग छिड़ गई है। इसमें राजनीति भी शुरू हो गई है। गुरुवार को इस मामले में जहां पूर्व पार्षद के विरोधियों...
पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू और शिवपुरी खटाल निवासी कारू यादव के बीच मारपीट मामले को नई जंग छिड़ गई है। इसमें राजनीति भी शुरू हो गई है। गुरुवार को इस मामले में जहां पूर्व पार्षद के विरोधियों ने भूली में उनका पुतला जलाया, वहीं धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर रंजीत कुमार के समर्थन में भूली ओपी प्रभारी का पुतला जलाया गया।
रणधीर वर्मा चौक पर पुतला जलाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद पर हमला करनेवालों को पकड़ने के बावजूद थाना से छोड़ दिया गया। प्रभारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इधर, गुरुवार को खटाल के दर्जनों युवाओं ने बिपीन यादव के नेतृत्व में कारू यादव व उसके परिजनों के समर्थन में पूर्व पार्षद बिल्लू का पुतला दहन किया। विपिन ने कहा कि बिल्लू जब से पार्षद बने हैं, सिर्फ गरीबों का जमीन हड़पने का काम किये हैं। वह अपनी पहुंच का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। खटाल मे बिल्लू के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है बल्कि बिल्लू ने ही खटाल मे घुस कर कारू यादव व उसके परिजनों के साथ मारपीट की है। वे भूली ओपी प्रभारी पर दबाव बना रहे हैं कि आप खटाल उजाड़िए। पुतला दहन में विपिन यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, लोहा यादव, बौधु यादव, रंजीत यादव, शशि यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।