भूली जेटीसी बनेगा आइसोलेशन सेंटर
क्षेत्रीय रेलवे संस्थान (जेटीसी) भूली आइसोलेशन सेंटर बनेगा। डीसी अमित कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया...
क्षेत्रीय रेलवे संस्थान (जेटीसी) भूली आइसोलेशन सेंटर बनेगा। डीसी अमित कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल प्रभाव से अधिगृहीत करने का आदेश भी दिया है।
डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने एवं प्रबंधन के लिए आइसोलेशन सेंटर की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निबटने की तैयारी जिला प्रशासन ने करनी शुरू कर दी है।
मालूम हो कि फिलवक्त जिले में पीएमसीएच और रेलवे अस्पताल दो आइसोलेशन सेंटर हैं। पीएमसीएच में 40 तथा रेलवे अस्पताल में 148 बेड की क्षमता है। क्षेत्रीय रेलवे संस्थान, भूली में 200 बेड की क्षमता वाला आइसोलेशन सेंटर बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।