ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में फाइव जी का मिलेगा फायदा
आने वाले समय में फाइव जी मोबाइल नेटवर्क से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में फायदा मिलेगा। विकास को निश्चित रूप से गति मिलेगी। कृषि व स्वास्थ्य क्षेत्र में रियल टाइम काम हो...
आने वाले समय में फाइव जी मोबाइल नेटवर्क से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में फायदा मिलेगा। विकास को निश्चित रूप से गति मिलेगी। कृषि व स्वास्थ्य क्षेत्र में रियल टाइम काम हो सकेगा। यह बातें शनिवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद में इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहीं। आईआईटी आईएसएम में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में फाइव जी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
टेक्विप थ्री के तहत आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने इसके फायदे पर मंथन करते हुए कहा कि और क्या बेहतर हो सकता है। आईआईटी के प्रो. राघवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इंटरनेट की स्पीड 10 से 20 गुना बढ़ जाएगी। कृषि व स्वास्थ्य क्षेत्र में निश्चित रूप से समय की बचत होगी। इसमें मैसिव मिमो एंटीना रहेगा। एक तरह से नेटवर्क ही आपका पीछा करेगा। कार्यक्रम में विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को यह आयोजन बीआईटी सिंदरी में होगा। कार्यक्रम में एन जेफरीस, केके ठाकुर, बीआईटी सिंदरी के निदेशक डा. डीके सिंह, निदेशक प्रो. राजीव शेखर, प्रो. रामजी प्रसाद, प्रो. जीतेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।