पहले दिन खाली-खाली दौड़ी हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद होकर चली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को पटरी पर दौड़ी।
धनबाद। धनबाद होकर चली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को पटरी पर दौड़ी। ट्रेन हावड़ा से धनबाद होते हुए गया गई। हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस पहले दिन खाली-खाली दौड़ी। शाम में ट्रेन गया से चल कर हावड़ा जाएगी। हावड़ा जाने के लिए भी धनबाद से चेयरकार में 783 और एग्जेक्यूटिव क्लास में 65 सीट खाली रह गईं। करंट बुकिंग के जरिए इन टिकटों की बुकिंग हो रही है। किराया अधिक होने के कारण यात्री बिना कैटरिंग चार्ज के वंदे भारत एक्सप्रस में टिकट बुक करा रहे हैं। बिना खाना का चार्ज दिए वंदे भारत से हावड़ा जाने का किराया 300 से 370 रुपए तक कम लगेगा। धनबाद से गया के किराए में साढ़े तीन सौ से चार सौ रुपए तक की बचत होगी। यात्री यदि बुकिंग के समय ‘नो फूड का विकल्प चुनेंगे तो उन्हें कैटरिंग चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।