Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFirst get corona test and then government ration

पहले कोरोना टेस्ट कराओ फिर मिलेगा सरकारी राशन

कोरोना टेस्ट का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशासन तुगलकी फरमान जारी कर रहा है। अब पीडीएस दुकानदार के माध्यम से लाभुकों पर टेस्ट कराने का दबाव बनाया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 Sep 2020 03:33 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना टेस्ट का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशासन तुगलकी फरमान जारी कर रहा है। अब पीडीएस दुकानदार के माध्यम से लाभुकों पर टेस्ट कराने का दबाव बनाया जा रहा है। खरीकाबाद की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को यह कहकर दुकानदार ने लौटा दिया कि पहले कोरोना टेस्ट कराकर आएं, फिर इस महीने का राशन मिलेगा।

बुधवार को वासेपुर में लगे कोरोना जांच कैंप में पहुंचकर वृद्धा पुतुल देवी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट लेकर दुकानदार के पास जाने के बाद ही राशन दिया गया। वहां मौजूद पार्षद से मिलकर महिला ने इसकी शिकायत की। दरअसल वार्ड में लग रहे कैंप में लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है।

छह किलोमीटर पैदल चलकर राशन लेने आती है पुतुल देवी

खरीकाबाद की पुतुल देवी मंगलवार को राशन लेने के लिए वासेपुर स्थित अपने पीडीएस डीलर के पास पहुंची थी। लेकिन डीलर ने कहा कि कल वार्ड में लगने वाले कोरोना जांच कैंप में टेस्ट कराकर आएं, फिर राशन मिलेगा। दूसरे दिन फिर छह किलोमीटर की दूरी तय करके उन्होंने अपनी जांच कराई। स्थानीय पार्षद निसार आलम ने कहा कि प्रशासन का यह आदेश गलत है। इसका विरोध किया जाएगा। टेस्ट कराने के लिए आप दबाव नहीं बना सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें