डीवीसी मैथन में सीआईएसएफ ने मनाया अग्नि सुरक्षा सप्ताह
मैथन में डीवीसी सीआईएसएफ इकाई के फायर स्टेशन में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि सुमन प्रसाद सिंह ने अग्निशामक दस्ता द्वारा आग लगने की आपात स्थिति में बचाव कार्य और उपकरणों के संचालन का...

मैथन, प्रतिनिधि। डीवीसी मैथन सीआईएसएफ इकाई के फायर स्टेशन में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। डीवीसी के कार्यपालक निदेशक सह मैथन परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ता ने आग लगने की आपात स्थिति से निपटने, बचाव कार्य व अग्निशमन उपकरणों के संचालन का प्रदर्शन किया। जिसमें आग बुझाने के आधुनिक तरीकों व उपकरणों का प्रभावी उपयोग दिखाया गया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एस प्रतीक ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। अग्नि सुरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहने व नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान निबंध, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मौके पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट अनिल कुमार, डीवीसी के डीजीएम डॉ. संघमित्रा नंदी, सहायक कमांडेंट यूके सिन्हा, एस प्रतीक, इंस्पेक्टर ददन सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।