Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादFire Destroys Fruit Shop in Baghmara Business Rivalry Suspected

आपसी विवाद में फल व पूजा भंडार दुकान में लगायी आग, लाखों रूपये के सामान जल कर खाक

बाघमारा के डुमरा मोड़ पर एक फल दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल गया। आग का कारण दुकानदारों के बीच व्यापारिक प्रतिद्वंदिता बताया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 Oct 2024 12:58 AM
share Share

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के डुमरा मोड़ स्थित फल दुकान में सोमवार की देर रात आग लगने से लाखों रुपए मूल्य के फल व अन्य सामान जल कर खाक हो गया। आगलगी के कारण दो दुकानदारों के बीच चली आ रही व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के कारण होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद पुलिसिया जांच में आग लगाने वाले युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज में सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक दुकानदार के कहने पर आरोपी युवक ने बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ स्थित अरुण साव के फल दुकान सह पूजा भंडार में सोमवार की देर रात आग लगा दिया। आगलगी की घटना में दुकान मालिक द्वारा 10 लाख रुपये की पूजन सामग्री के साथ फल जलकर राख होने की बात बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बगल के फल दुकानदार राजन महतो तथा लालबांध तेलोटांड़ के भोला रवानी को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरूआत में मामले को शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही थी। लेकिन जब पुलिस ने अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगला तो मामले में साजिश की बात सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब साढ़े बारह के बीच एक युवक हाथ में बोतल लेकर दुकान की तरफ आया। उसने अपनी टी शर्ट खोलकर मुंह में बांध लिया फिर बोतल से कोई पदार्थ फल दुकान में छीटकर आग लगा दिया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले युवक के हुलिया के शक पर लालबांध से भोला रवानी नामक युवक को हिरासत में लिया। पुलिसिया पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि बगल के फल दुकानदार राजन ने उसको रुपये देकर अरुण की दुकान में आग लगाने को कहा था। राजन के कहने पर उसने अरुण की दुकान में आग लागाई। भोला के बयान के आधार पर पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर गई। जहां से युवक की निशानदेही पर आग लगाने में प्रत्युक्त की गई पेट्रोल की बोतल के साथ राजन को भी हिरासत में लिया है। दोनों से थाना में पूछताछ की जा रही है। सोमवार की देर रात डुमरा में आग लगने की सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी चरंजीत प्रसाद एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने अग्निशामक विभाग धनबाद को सूचना दी। जबकि स्थानीय लोगों ने ब्लॉक दो व बरोरा क्षेत्र के अधिकारियों को दमकल भेजने का आग्रह किया। कुछ देर में दमकल ने आग पर काबू पाया। इधर पुलिस ने इस मामले में पीड़ित दुकानदार अरुण महतो की लिखित शिकायत पर राजन महतो एवं भोला रवानी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर तनाव देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें