Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFire Breaks Out at Mahuda Dhaba Line Hotel Causing Significant Loss

होटल में आग लगने से 50 हजार का सामान जला

महुदा मोड़ शिव मंदिर के निकट स्थित ढाबा लाइन होटल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग से होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें टीवी, फ्रीज और बर्तन शामिल थे। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
होटल में आग लगने से 50 हजार का सामान जला

महुदा, प्रतिनिधि। धनबाद-बोकारो पुराने मार्ग पर महुदा मोड़ शिव मंदिर के समीप स्थित अपना ढाबा लाइन होटल में मंगलवार प्रातः अचानक आग लग गई। आग लगने से होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। जले हुए सामानो में टीवी, फ्रीज,आलमीरा, टेबल, कुर्सी, बर्तन एवं राशन का सामान शामिल है। आग लगने की सूचना मिलने पर एक दमकल वहां पहुंचा तब तक आग की लपटे काफी कम हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने एक ओर से पानी फेंक कर आग को बढ़ने से रोक दिया अन्यथा आग शिव मंदिर की तरफ बने अन्य दुकानों में भी लग सकता था। होटल काण्ड्रा बस्ती निवासी अरूण कुमार महतो का बताया जाता है। आग लगने से लगभग पचास हजार रूपये नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के समय होटल बंद था तथा उसमें कोई व्यक्ति नहीं था। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता न्हीं चल पाया है, लेकिन आग शार्ट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें