Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादFire Breaks Out at Bank of India in Karakend Property Worth 40 Lakhs Destroyed

बैंक ऑफ इंडिया करकेंद शाखा में लगी आग, 40 लाख का नुकसान

शुक्रवार को करकेंद के श्रीदुर्गा मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अचानक आग लग गई। आग से बैंक का सारा सामान जल गया, जिससे लगभग 40 लाख रुपए की सम्पत्ति का नुकसान हुआ। फायर बिग्रेड ने रात नौ बजे आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 16 Nov 2024 01:47 AM
share Share

पुटकी प्रतिनिधि । करकेंद बाजार  श्रीदुर्गा मार्केट में स्थित  बैंक ऑफ इंडिया करकेंद शाखा में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। आग से बैंक का सारा समान जल कर राख हो गया। आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए की सम्पत्ति जली है। आग लगने से बैंक के आठ कंप्यूटर सिस्टम, फॉल्स सीलिंग, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूरी तरह जल गए। गुरु नानक जयंती के कारण बैंक में अवकाश था। दोपहर में अचानक बैंक का सायरन बजने से स्थानीय लोगों ने पुटकी पुलिस व बैंक अधिकारियों को सूचना दी। फायर बिग्रेड के वाहन के आने तक बैंक परिसर में आग पूरी तरह फैल चुका था।  बीसीसीएल मुनीडीह माइंस रेस्क्यू के साथ दोपहर दो बजे से झारखंड, टाटा व बीसीसीएल की आठ फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। रात नौ बजे आग को पूरी तरह से बुझाया गया।

बताया जाता है कि बीओआई में सायरन बजने की घटना को पहले लोगों ने एक सामान्य घटना समझा। लेकिन जब पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली थाना पहुंचे देखा कि बैंक में आग लगी है। तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग लगने की खबर सुन सांसद ढूलु महतो, भाजपा के विस प्रत्याशी विधायक राज सिन्हा, सीओ विकास आनन्द, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर बीआर पटनायक, लोयाबाद प्रभारी सत्यजीत कुमार पहुंचे। बैंक कर्मी भी पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग को नियंत्रित करने के लिए मेन रोड में वाहनों का परिचालक भी बंद करा दिया गया था। आग की की लपटें इतनी तेज हो चुकी थी कि अंदर जाना काफी संभव नहीं हो सका। दूर से ही फायर ब्रिकेड की के कर्मी आग पर पानी डालने लगे। बाद में पिछले हिस्से की खिड़की तोड़ आग बुझाना शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि बैंक परिसर काफी संकरा होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पीछे की खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया। वाहनों में पानी खत्म होने से रेस्क्यू के काम में परेशानी हुई। बैंक के उप प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि क्षति का आंकलन किया जाएगा। बैंक का आयरन चेस्ट में रखे 30 लाख रुपया व 70 लॉकर सुरक्षित हैं।

--------

नीचले तल की 10 दुकानों को किया खाली

 दूसरे तला में बैंक ऑफ इंडिया में आग लगने से नीचे तल में संचालित दुर्गा मार्केट के 10 थोक वस्त्र विक्रेता व ऊपर तल के पूरे भवन के मालिक के घर में अफरातफरी मच गई। मकान मालिक को पहले तो आग लगने का पता ही नहीं चला। पता चलते ही कोहराम मच गया। मकान मालिक रितेश नारनोली चार परिवार के साथ घर छोड़ बाहर निकल गए। दुर्गा मार्केट के व्यवसायियों ने दुकान से कपड़ा निकाल खाली करने लगे।

आयरन चेस्ट, लॉकर, जरूरी कागजात सुरक्षित हैं। नुकसान का आंकलन दो दिनों बाद हो पाएगा। जल्द ही बैंक खोलने का प्रयास होगा। खाताधारी को समस्या नहीं हो इसके लिए बैंक का संचालन फिलहाल पुटकी व मटकुरिया शाखा से किया जाएगा।

बीआर पटनायक, जोनल मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें