Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFire Breaks Out at Bajaj Auto Showroom in Dhanbad Estimated Damage of 25 Lakh

धनसार के ऑटो शोरूम में लगी आग, लाखों की क्षति

धनबाद में मंगलवार सुबह बजाज के ऑटो शोरूम में आग लग गई। दमकल विभाग ने तीन वाहनों के साथ आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से लगभग 25 लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
धनसार के ऑटो शोरूम में लगी आग, लाखों की क्षति

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार थाना के बगल में स्थित बजाज के ऑटो शोरूम में मंगलवार की सुबह आठ बजे आग लग गई। बंद शोरूम में आग सुलगी। थोड़ी देर में शोरूम के अंदर धुएं का गुबार भर गया और लपटें निकलने लगीं। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। एक के बाद एक पहुंचे तीन दमकल वाहनों और माइंस रेस्क्यू स्टेशन की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 25 लाख रुपए की क्षति की बात कही जा रही है। प्रारंभिक छानबीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

शोरूम के मालिक दिनेश हेलीवाल बनारस गए हुए हैं। उनके धनबाद लौटने के बाद ही आगलगी में हुए नुकसान की सही आकलन किया जा सकेगा। आग की सूचना पर पहुंचे दमकल टीम ने शोरूम का ताला तोड़ कर आग बुझाने की कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में सिर्फ मोटर पार्ट्स और सर्विस पार्ट्स जलने की बात कही जा रही है। चार नई गाड़ियों को आग से मामूली नुकसान हुआ है। शोरूम के मालिक दिनेश हेलीवाल ने बताया कि आग से नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। नई गाड़ियों को ज्यादा क्षति नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें