सात साल से नहीं दिया बकाया डेढ़ लाख, एफआईआर दर्ज
धनबाद के इकबाल सिंह ने कतरास रोड बैंक मोड़ के राजेंद्र मोटर्स के मालिक बोनी बाबू और उनके स्टाफ संजीव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बोनी बाबू ने सात साल पहले 4.5 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसमें से...

धनबाद, मुख्य संवाददाता जोड़ाफाटक रोड निवासी इकबाल सिंह ने कतरास रोड बैंक मोड़ के राजेंद्र मोटर्स के मालिक जगजोत सिंह चटवाल उर्फ बोनी बाबू और उनके स्टाफ संजीव कुमार के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि सात साल पहले बोनी बाबू ने साढ़े चार लाख रुपए उधार लिया था। काफी दबाव बनाने के बाद तीन लाख रुपए तो लौटा दिए लेकिन आज तक डेढ़ लाख रुपए नहीं लौटाया। इकबाल ने पुलिस को बताया कि बोनी बाबू का गाजियाबाद में व्यवसाय है। वह दुकान पर नहीं मिलते। रुपए मांगने पर उनका स्टाफ संजीव कुमार गाली-गलौज करता है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।