Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFinal Opportunity for Admission in Jharkhand B Ed M Ed and B P Ed Colleges

बीएड व एमएड की खाली सीटों पर दाखिले का अंतिम मौका

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने धनबाद और बोकारो के बीएड, एमएड और बीपीएड कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए 11 से 17 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र कॉलेज में अपने सीएमएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 9 Nov 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो समेत राज्य के मान्यता प्राप्त बीएड व एमएड, बीपीएड कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अंतिम मौका दिया है। खाली सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने सीएमएल रैंक के साथ 11 से 17 नवंबर तक सीधे कॉलेज में आवेदन दे सकते हैं। कॉलेज मेरिट लिस्ट तैयार कर 23 नवंबर तक नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे।

बताते चलें कि अब तक बीएड, एमएड व बीपीएड कोर्स सत्र 2024-26 में चार राउंड तक ऑनलाइन साक्षात्कार की प्रक्रिया हो गई है। उसके बाद भी निजी बीएड कॉलेजों में काफी सीटें खाली हैं। बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद-बोकारो में 26 बीएड व दो एमएड कॉलेज संचालित हैं।

महत्वपूर्ण यह है कि नामांकन के बाद भी यदि किसी अभ्यर्थी का नामांकन अपने इच्छानुसार संस्थान में नहीं हो पाता है तथा किसी अन्य कॉलेज में सीटें खाली हैं तो वह किसी अन्य कॉलेज में 30 नवंबर तक नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए सीएमएल रैंकिंग का अनुसरण आवश्यक नहीं होगा। नामांकन प्रक्रिया के समय पारदर्शिता के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सम्मिलित रहेंगे। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने जारी आदेश में कहा है कि किसी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि एवं संबंधित बीएड, एमएड, बीपीएड, कॉलेज के प्राचार्य दोषी माने जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें