Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFinal Hurdle Cleared for Govindpur-Jamtara Road Widening Project

गोविंदपुर-जामताड़ा सड़क चौड़ीकरण की अंतिम बाधा दूर

धनबाद में गोविंदपुर-जामताड़ा सड़क के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। रैयतों को 21 दिनों का समय दिया गया है अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 20 Feb 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर-जामताड़ा सड़क चौड़ीकरण की अंतिम बाधा दूर

धनबाद, विशेष संवाददाता। गोविंदपुर-जामताड़ा सड़क के चौड़ीकरण की अंतिम बाधा भी दूर हो गई है। सड़क चौड़ीकरण (फोरलेन) के लिए पूर्वी टुंडी के हलकट्टा, शंकरडीह, लटानी और गोविंदपुर के खरनी गांव की तीन एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिग्रहण में 149 रैयतों (जमीन के मालिक) की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जमीन के बदले सरकार मुआवजा देगी। जमीन अधिग्रहण से संबंधित किसी भी तरह की आपत्ति व दावे के लिए रैयतों को 21 दिनों की मोहलत दी गई है। 21 दिनों के अंदर जमीन मालिक अपने कागजात के साथ दावा या फिर आपत्ति कर सकते हैं। तय तिथि के बाद दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जीएगी।

जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करें आवेदन: रैयत अपनी किसी तरह की आपत्ति के संबंध में जिला भू-अर्जन कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। दावा के संबंध में भी आवेदन दिया जा सकता है। आवेदन के साथ जमीन से संबंधित कागजात लगाना अनिवार्य होगा। आवेदन की जांच के बाद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी किसी सक्षम अधिकारी को जमीन के भौतिक सत्यापन के लिए भेजेंगे। साथ ही संबंधित दावाकर्ता को अपना पक्ष रखने का भी समय दिया जाएगा। जिला भू-अर्जन का निर्णय अंतिम माना जाएगा।

मिलेगा मुआवजा: जमीन अधिग्रहण के बदले रैयतों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। जमीन के साथ निर्मित मकान, दुकान या फिर अन्य संरचनाओं के बदले जिला प्रशासन की ओर से राशि का भुगतान किया जाएगा। संरचना की लागत का अनुमान भवन प्रमंडल की विशेषज्ञों की टीम करेगी। टीम के मूल्यांकन के आधार पर मकान-दुकान समेत अन्य संरचनाओं के बदले राशि का भुगतान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें