Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFCI Management Surveys BCCL Housing in Sindri Amidst Rent Dispute

एफसीआई प्रबंधन ने रांगामाटी स्थित बीसीसीएल आवासों का सर्वे शुरू किया, हड़कंप

सिंदरी में एफसीआई प्रबंधन ने बीसीसीएल के आवासों का सर्वेक्षण शुरू किया है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। बीसीसीएल ने 2009 में रेंट विवाद के चलते आवासों को सरेंडर करने का निर्णय लिया था, लेकिन पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 6 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
एफसीआई प्रबंधन ने रांगामाटी स्थित बीसीसीएल आवासों का सर्वे शुरू किया, हड़कंप

सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई प्रबंधन ने रांगामाटी स्थित बीसीसीएल के आवासों का सर्वेक्षण शुरु किया है। इससे लोगों में दहशत फैल गया है। वित्त एवं संपदा सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि एफसीआई प्रबंधन ने बीसीसीएल प्रबंधन को सिंदरी स्थित विभिन्न श्रेणी के लगभग 970 आवास रेंट पर आवंटित किया था। एफसीआई से आवास लेने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को सिंदरी में आवास आवंटित कर दिया। रेंट का विवाद के कारण बीसीसीएल ने जुलाई 2009 में एफसीआई प्रबंधन को पत्र देकर सिंदरी के आवासों को सरेंडर करने के निर्णय की जानकारी दी और रेंट का भुगतान बंद कर दिया। एफसीआई प्रबंधन ने आवासों को खाली कराकर देने का अनुरोध बीसीसीएल प्रबंधन से किया। परंतु बीसीसीएल प्रबंधन ने पिछले 15 वर्षों से अपने कर्मचारियों को आवंटित आवास खाली नही कराया। अब एफसीआई प्रबंधन इन आवासों को खाली कराने के उद्देश्य से आवासों में रहने वाले लोगों की जानकारी के लिए सर्वेक्षण करा रहा है। देवदास अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल को आरएम-4, आरएमएल-2 और आरएमके-4 के लगभग 609 क्वार्टर आवंटित किया गया था। जिसका सर्वे हो रहा है। पीपी कोर्ट के माध्यम से नोटिस तामिल कर इन आवासों को खाली करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें