Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFast Food Shop in Dumri Faces Police Action Over Land Dispute Amid Protests

सुरक्षा कर्मियों ने डुमरी में फास्टफूड दुकान में किया तोड़फोड़

जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि डुमरी दो नम्बर चौक स्थित एक फास्टफूड दुकान में सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को पुलिस के मौजूदगी में तोड़फोड़ की।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 9 Jan 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डुमरी दो नंबर चौक स्थित फास्टफूड दुकान में सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को पुलिस के मौजूदगी में तोड़फोड़ की। सुरक्षा कर्मियों के अनुसार उक्त दुकान कंपनी की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। जबकि दुकानदार का कहना है कि वे अपनी पुस्तैनी दुकान की खाली जमीन पर चार माह से दुकान चला रहा है। सुरक्षा कर्मियों के इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय दुकानदार गोलबंद होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा था, तभी पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय साव के नेतृत्व में थाना पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुक्त कर दिया।

दुकान संचालक डब्लू कुमार, राजेश गुप्ता का कहना है कि हम अपने पुस्तैनी दुकान के खाली जमीन पर चार महीने से फास्टफूड की दुकान चला रहे हैं। जिसके एवज में सुरक्षाकर्मी मनोज कुमार पैसे की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर कंपनी के दर्जनों सुरक्षाकर्मी पहुंचकर तोड़फोड़ की। जिससे करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जमीन का कागजात नहीं दिखाया गया है। अंचल के सीआई ने भी नोटिस भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें