Fake Drug Stickers and Wrappers Seized in Dhanbad Printing Press Raid बेकारबांध में छप रहे थे मल्टीनेशनल ब्रांडेड दवा कंपनियों के रैपर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFake Drug Stickers and Wrappers Seized in Dhanbad Printing Press Raid

बेकारबांध में छप रहे थे मल्टीनेशनल ब्रांडेड दवा कंपनियों के रैपर

धनबाद में एक प्रिटिंग प्रेस पर छापे में नकली दवा कंपनियों के 42600 स्टीकर और 400 रैपर बरामद किए गए। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। प्रिंटिंग प्रेस के संचालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
बेकारबांध में छप रहे थे मल्टीनेशनल ब्रांडेड दवा कंपनियों के रैपर

धनबाद, वरीय संवाददाता बेकारबांध में मल्टीनेशनल ब्रांडेड दवा कंपनियों के रैपर एक प्रिटिंग प्रेस में छापे जा रहे थे। इसका खुलासा मंगलवार को दिल्ली से धनबाद पहुंची ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज की टीम ने किया। टीम मंगलवार को धनबाद पहुंची और धनबाद पुलिस के सहयोग से बेकारबांध गुप्तेश्वर कॉम्पलेक्स के बैनर बाजार, फ्लैक्स प्रिटिंग प्रेस में दबिश दी। पाया कि प्रिटिंग प्रेस में धड़ल्ले से कंपनी का नकली स्टीकर बनाए जा रहे हैं। भारी मात्रा में विभिन्न दवा कंपनियों के साथ-साथ फेवी क्विक के रैपर छापे जा रहे थे। पुलिस ने तत्काल प्रिंटिंग प्रेस के संचालक सत्यम नगर बरवाअड्डा निवासी अनूप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से कुल सात दवा कंपनियों के 42600 पीस स्टीकर और 400 पीस रैपर बरामद किए गए। सभी सामग्री को जब्त कर धनबाद थाना को सौंप दिया गया। वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज के मुख्य जांचकर्ता प्रदीप झा की शिकायत पर धनबाद थाना में प्रिटिंग प्रेस के संचालक अनूप कुमार के खिलाफ कॉपीराइट और ट्रेड मार्क अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

रैपर और स्टीकर की छपाई का मतलब है नकली दवाओं की सप्लाई

अधिकारी बताते हैं कि जब ये रैपर और स्टीकर छपकर कंपनी तक नहीं जाते हैं तो स्पष्ट है कि इसकी सप्लाई नकली दवा बनाने वालों तक पहुंचता होगा। इतनी भारी मात्रा में दवाओं और स्टीकर का मिलना धनबाद में नकली दवाओं की सप्लाई का भंडाफोड़ करता है। पुलिस का कहना है कि स्टीकर और रैपर की सप्लाई कहां होती थी, कौन लोग ऑर्डर देते थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

इन दवा कंपनियों के स्टीकर और रैपर की छपाई

- पीडीलाइट इंडस्ट्री फैवी क्विक हैगर बॉक्स: 7200 पीस

- रैकेट बैकिजर लाइजोल: 5400 पीस स्टीकर

- टोरेंट फार्मा (ग्लोबू सेल इंजेक्शन) बॉक्स: 4800 स्टीकर एवं 200 रैपर

- टोरेंट फार्मा (यूनिइजाइम): 4800 पीस स्टीकर

- सेलकल सिरप: 2400 पीस स्टीकर

- सिपला लिमिटेड (बुडकोस्ट): 14400 पीस स्टीकर

- हिमालया (लीव 52): 3600 पीस स्टीकर व 200 पीस रैपर बॉक्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।