वासेपुर में 169 की नेत्र जांच, 37 में मिला मोतियाबिंद
गांधी जयंती पर वासेपुर स्थित आरा मोड़ के समीप कैंब्रिज स्कूल ऑफ लर्निंग में एएसजी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया...
गांधी जयंती पर वासेपुर स्थित आरा मोड़ के समीप कैंब्रिज स्कूल ऑफ लर्निंग में एएसजी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 169 लोगों की नेत्र जांच की गई। जांच में 37 लोगों की आंखों मे मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। उनका एएसजी अस्पताल में सोमवार को मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर मे आए सभी लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि टीएमसी झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान, ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष हाजी ज़मीर आरिफ, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, व्यवसायी रजनीश कुमार, हाजी इकबाल अहमद शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।