Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsExtortion and Harassment Cases Filed Against 17 in Govindpur Ethanol Factory Incident

रंगदारी मामले में 17 पर प्राथमिकी दर्ज

गोविंदपुर में केजी स्प्रिट इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम राकेश मिश्रा ने 17 लोगों के खिलाफ रंगदारी, छेड़खानी और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। दूसरा मामला कालाचंद कुंभकार ने दर्ज कराया है। आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 3 Jan 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर। गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी गांव स्थित केजी स्प्रिट (एलएलपी) इथेनॉल फैक्ट्री की ओर से रंगदारी, छेड़खानी करने, नुकसान पहुंचाने आदि के दो अलग-अलग केस दर्ज किया कराया है। पहला मामला फैक्ट्री के जीएम राकेश मिश्रा की ओर से तथा दूसरा मामला खड़खाबाद गांव निवासी कालाचंद कुंभकार की ओर से दर्ज कराया गया है। श्री मिश्रा ने पचास लाख रुपए रंगदारी मांगने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जानलेवा हमला करने, छेड़खानी व मारपीट करने के आरोप में तीन नेताओं समेत 17 लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाना में सोमवार शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरी प्राथमिकी जलापूर्ति करने वाले खड़काबाद के कालाचंद कुंभकार ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी में जेएलकेएम नेता इखलाक अंसारी, पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान, उनके बेटे अब्दुल नुमान (खड़काबाद), दिल मोहम्मद, फिरोज अंसारी, सोहराब अंसारी, सरफराज अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मुजाहिद अंसारी, लाल मोहमद, ऐनल अंसारी, सरताज अंसारी, हुसैन अंसारी, सलीम अंसारी, छुटू अंसारी एवं अलटू अंसारी समेत अज्ञात अन्य को आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें