Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsExams for BBMKU PG Departments to be Held at University Campus Special Exam Proposal Rejected

अब बीबीएमकेयू कैंपस में ही होंगी पीजी की परीक्षाएं

धनबाद में बीबीएमकेयू के पीजी विभागों और कॉलेजों की परीक्षाएं अब यूनिवर्सिटी कैंपस में होंगी। बोकारो के छात्रों की परीक्षा वहीं होगी। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में फेल छात्रों के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 11 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के पीजी विभागों व धनबाद के दोनों पीजी कॉलेजों एसएसएलएनटी धनबाद व आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया के छात्र-छात्राओं की परीक्षा अब यूनिवर्सिटी मेन कैंपस में ही ली जाएगी। यूनिवर्सिटी मेन कैंपस में केंद्राधीक्षक व सहायक केंद्राधीक्षक की नियुक्ति विवि की ओर से की जाएगी। वहीं बोकारो के छात्रों की परीक्षा बोकारो में ही होगी। यह निर्णय शुक्रवार को कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया।

परीक्षा बोर्ड ने बीएड व एमएड के सत्र 2018-20, 19-21 व 20-22 व 21-23 में फेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। दो साल के बाद एक साल और ही मौका मिल सकता है। विभिन्न प्रावधान पर चर्चा करने के बाद खारिज किया गया।

वहीं बी फार्मा फर्स्ट ईयर व बीए एलएलबी फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने की सहमति दी गई। एनईपी के तहत यूजी सेमेस्टर पांच सत्र 22-26 के छात्रों के लिए इंटर्नशिप व अप्रेंटिसशिप, फील्ड वर्क, डिजर्टेशन व प्रोजेक्ट मूल्यांकन को मंजूरी दी गई। अब यह कॉलेज स्तर पर होगा। इसके लिए 75 और 25 का फार्मूला अपनाया जाएगा। मौके पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ. धनंजय कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें