सत्र 2020-22 के परीक्षा कैलेंडर को मिली हरी झंडी
बीबीएमकेयू ने सत्र 2020-22 के लिए तैयार परीक्षा कैलेंडर को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2020 से लेकर जून 2021 तक में विभिन्न कोर्स की 44 परीक्षाएं ली...
बीबीएमकेयू ने सत्र 2020-22 के लिए तैयार परीक्षा कैलेंडर को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2020 से लेकर जून 2021 तक में विभिन्न कोर्स की 44 परीक्षाएं ली जाएंगी। पीजी सेमेस्टर वन व यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन होने के बाद दोनों कोर्स की परीक्षाएं दिसंबर व जनवरी में प्रस्तावित हैं। उसके पहले यूजी सेमेस्टर वन के छात्रों का इंटरनल टेस्ट अक्तूबर में लेने की योजना है तो पीजी सेमेस्टर वन के छात्र दिसंबर में इंटरनल टेस्ट दे सकते हैं। नवंबर व दिसंबर में परीक्षा फॉर्म भराने के बाद दिसंबर व जनवरी में परीक्षाएं ली जाएंगी। उसके बाद इसी तरह से बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी में प्रस्तावित की गई हैं। एलएलबी की परीक्षाएं भी दिसंबर में ली जा सकती हैं। एमएड व एमबीबीएस की परीक्षाओं के संबंध में भी कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।