Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEndowment of 36 liquor shops by e-lottery tomorrow

ई-लॉटरी से 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती कल

जिलेभर में 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती सोमवार 15 मार्च को होगी। शनिवार तक लोगों ने शराब दुकान के लिए आवेदन दिया। शनिवार की शाम को उत्पाद विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 14 March 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद कार्यालय संवाददाता

जिलेभर में 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती सोमवार 15 मार्च को होगी। शनिवार तक लोगों ने शराब दुकान के लिए आवेदन दिया। शनिवार की शाम को उत्पाद विभाग को पोर्टल आवेदन के लिए बंद कर दिया गया। अब 15 मार्च को ई-लॉटरी से दुकानों की बंदोबस्ती होगी।

दरअसल उत्पाद विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए जिलेभर में प्रथम चरण में 36 दुकानों की बंदोबस्ती करने जा रही है। बंदोबस्ती के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

विदेशी शराब की 13 दुकानों की बंदोबस्ती

प्रथम चरण में जिन 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती सूची तैयार की गई है। उनमें से सात देसी, 13 विदेशी और 16 कंपोजिट शराब दुकानें हैं। सभी दुकानों की बंदोबस्ती 13 समूहों में लॉटरी प्रणाली के तहत की जाएगी। इनमें से अधिकतर दुकानें बेकारबांध, भूली, गोमो, चिरकुंडा, कतरास, चासनाला, बलियापुर, प्रधानखंता, मैथन, राजगंज, निरसा, कुमारधुबी, बैंक मोड़, गोविंदपुर, गोधर, लटानी में हैं।

दुकान संचालन पर भी कोरोना का असर

जिन दुकानों की बंदोबस्ती की जा रही है, उनकी वर्ष 2019 -2022 के लिए बंदोबस्ती की जा चुकी थी। लेकिन शराब दुकानों की बंदोबस्ती पर भी कोरोना का असर पड़ा है। 36 में से अधिकतर शराब दुकान संचालकों ने छोड़ दी है या फिर सालाना लाइसेंस ही नहीं लिया। इसकी बड़ी वजह रही दुकानों की ऊंची कीमत और शराब बिक्री के लिए प्रतिकूल स्थल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें