Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEmpowering Women in Public Sector A Celebration of Strength and Leadership

एक महिला आगे बढ़ती है तो समाज के लिए रास्ता बनाती है : डीसी

धनबाद में 'नारी शक्ति से विकसित भारत' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त माधवी मिश्रा ने महिलाओं के आत्मविश्वास और समाज में उनके योगदान पर जोर दिया। दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
एक महिला आगे बढ़ती है तो समाज के लिए रास्ता बनाती है : डीसी

धनबाद, विशेष संवाददाता वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के तत्वावधान में डीसी उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बीसीसीएल के अन्नपूर्णा सभागार कोयला नगर में नारी शक्ति से विकसित भारत विषय पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि महिलाओं को हर परिस्थिति में खुद पर भरोसा होने के साथ अपने-आप पर गर्व होना चाहिए। उन्होंनें कहा कि जब एक महिला आगे बढ़ती है तो वह केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए रास्ता बनाती है। खनन जैसे पारंपरिक पुरुष प्रधान क्षेत्र में महिलाएं जिस प्रकार निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं, वह अनुकरणीय है।

दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया ने कहा कि महिलाओं के पास समाज निर्माण की असाधारण क्षमता है। उन्होंने एक कविता के माध्यम से यह अभिव्यक्त किया कि जब महिलाओं को केवल सहयोगी नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार किया जाता है, तभी समाज में सच्चा परिवर्तन आता है।

बीसीसीएल की महिला कार्मिकों को समर्पित इस सांस्कृतिक समारोह सह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण की दिशा में बीसीसीएल के प्रयासों की प्रस्तुति थी। कार्यक्रम में दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय तथा रंजना सिंह भी उपस्थित रही। निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। औपचारिक रूप से बीसीसीएल की ओर डीसी तथा दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्षों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए बीसीसीएल की दो महिला कार्मिकों, अधिकारी श्रेणी में सीएमएस डॉ पूनम दुबे तथा गैर-अधिकारी श्रेणी में लक्ष्मी कुमारी (जनरल असिस्टेंट, सिजुआ एरिया) को पौधा एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि महिलाओं की हर क्षेत्र विशेषकर सार्वजनिक क्षेत्रों में बढ़ती भागीदारी का स्वीकरण है, जो बीसीसीएल जैसे किसी भी संस्थान के लिए प्रेरणास्पद है।

मौके पर उन विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने महिला दिवस के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। मंच संचालन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) गार्गी मुखोपाध्याय एवं योगिता सकलानी ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद शोभा जैतुन कुजूर (विभागाध्यक्ष, अधिकारी स्थापना विभाग) ने किया। मधुस्मिता लकड़ा, किरन रानी नायक आदि भी उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें