बीआईटी सिंदरी में भारतीय पूंजी बाजार निवेशकों को सशक्त बनाने पर सेमिनार
बीआईटी सिंदरी में गुरुवार को भारतीय पूंजी बाजार निवेशकों को सशक्त बनाने पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में सेबी और एनएसई द्वारा निवेशकों को शिक्षित करने और पूंजी बाजार के प्रति जागरूकता...
सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में भारतीय पूंजी बाजार निवेशकों को सशक्त बनाने पर गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के द्वारा किया गया। निवेशकों को शिक्षित करने तथा पूंजी बाजार के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मौके पर सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वर्श्रेय और एनएसई के उपाध्यक्ष देवासुर मजुमदार उपस्थित थे। आईआरएस अधिकारी और वित्त मंत्रालय पुरस्कार से सम्मानित कमलेश चंद्र ने बाजार नियमन और प्रतिभूति बाजार ढांचे को आगे बढाने में अपनी नेतृत्व भूमिका पर विचार साझा किए। देवांकुर मजुमदार ने नियामक संचालन के अनुभवी विशेषज्ञ ने निवेशक शिकायत निवारण तंत्र और बाजार की अखंडता सुनिश्चित करने में एनएसई की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करियर डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन डॉ धनश्याम ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।