Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEmergency Chaos at Dhanbad Medical College After AC Inverter Blast

माइनर ओटी के एसी का इन्वर्टर ब्लास्ट, अफरातफरी

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को माइनर ऑपरेशन थिएटर में एसी का इन्वर्टर ब्लास्ट हुआ, जिससे इमरजेंसी वार्ड में धुआं भर गया। इस घटना से मरीजों और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
माइनर ओटी के एसी का इन्वर्टर ब्लास्ट, अफरातफरी

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी स्थित माइनर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में शुक्रवार को एसी का इन्वर्टर अचानक ब्लास्ट कर गया। इस घटना से इमरजेंसी वार्ड में धुआं भर गया। इससे वहां मौजूद मरीजों, कर्मचारियों और परिजनों में अफरातफरी मच गई। मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है।

घटना के वक्त माइनर ओटी में मरीज और अस्पताल कर्मी मौजूद थे। वहीं बाहर बरामदे में करीब 20 मरीजों के परिजन थे। अचानक तेज धमाके की आवाज सुनते ही लोग घबरा गए और बाहर की ओर भागने लगे। हालांकि समय रहते कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए बिजली के मेन स्विच को बंद कर दिया। इससे आग फैलने से पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। थोड़ी देर बाद धुआं कम हुआ और माहौल सामान्य हुआ। इसके बाद मरीज और उनके परिजन वापस इमरजेंसी में लौटे। मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन से इस मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें