Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsEmergency Blood Donation Saves Pregnant Woman in Katras

गर्भवती महिला को समर्पण एक नेक पहल संस्था ने रक्त की व्यवस्था कराया

कतरास में 22 वर्षीय गर्भवती महिला के लिए रक्त की कमी के कारण संकट उत्पन्न हुआ। समर्पण एक नेक पहल संस्था ने तुरंत रक्त की व्यवस्था की। डॉक्टर ने चेतावनी दी कि रक्त की कमी से मां और बच्चे दोनों को खतरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 4 Nov 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

कतरास। प्रतिनिधि कतरास चौधरी नर्सिंग होम में भर्ती 22 वर्षीय गर्भवती महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने की सूचना पाकर समर्पण एक नेक पहल संस्था के द्वारा रविवार को रक्त की व्यवस्था कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि रक्त की कमी होने के कारण मां व बच्चा दोनों के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए तत्काल मरीज के लिए बी पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करें। मरीज के परिजन में कोई भी सदस्य रक्तदान करने के लिए सक्षम नहीं थे। संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक प्रबंधक डॉक्टर बृजकिशोर पांडे से बात कर मरीज के लिए तत्काल रक्त प्रदान करने का आग्रह किया, जिसे तुरंत स्वीकार करते हुए ब्लड बैंक द्वारा मरीज के लिए निःशुल्क रक्त प्रदान की गई। इसके बदले में सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में रक्तदान किया। राज ने बताया कि आज उनके बड़े बेटे के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया है। मौके पर संस्था के संस्थापक दिपेश चौहान, प्रकाश चौहान, साहेंद्र कुमार ब्लड बैंक से लैब टेक्नीशियन संजीव तुरी, अर्जुन कुमार, जेके पोद्दार, अमृत कुमार आदि मौजूद थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें