ग्रिड मरम्मत के लिए भूली में चार घंटे काटी बिजली
भूली, पांडरपाला, वासेपुर सहित आसपास के इलाकों में चार घंटे तक बिजली नहीं रही। पुटकी डीवीसी ग्रिड में रिपेयरिंग को लेकर सवा चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद की थी, जिसे क्षेत्र में बिजली संकट का सामना...
भूली, पांडरपाला, वासेपुर सहित आसपास के इलाकों में चार घंटे तक बिजली नहीं रही। पुटकी डीवीसी ग्रिड में रिपेयरिंग को लेकर सवा चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद की थी, जिसे क्षेत्र में बिजली संकट का सामना लोगों को करना पड़ा। इतनी देर तक लगातार बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हो चुके थे।
श्रमिक नगरी ने 10 घंटे बिजली कटौती
श्रमिक नगरी भूली में 10 घंटे बिजली नहीं रही। कॉलोनियों में बिजली बीसीसीएल जेबीवीएनएल से खरीद कर बिजली आपूर्ति कर रही है। इतनी देर तक बिजली कटौती से सभी वर्ग के लोग परेशान हो चुके हैं। शनिवार को श्रमिक नगरी भूली ए, बी, सी, डी ब्लॉक कॉलोनी में बिजली 10 घंटे तक बिजली कटौती की गई। ऐसे में लोगों को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बरमसिया में दो घंटे कटौती
बरमसिया में 11 हजार किलो वाट के हाईटेंशन तार में तकनीकी खराबी आ गई, जिसे दो घंटे में ठीक कर लिया गया। तब जाकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। उसके बाद ही लोगों को राहत महसूस हुई। खराबी आने से कुम्हारपट्टी, बरमसिया, शंकर नगर सहित अन्य इलाके में बिजली नहीं रही। कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन का कहना है कि डीवीसी मेंटेनेंस को लेकर चार घंटे तक बिजली काटी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।