दो साल से नहीं मिला बिजली बिल, लाइन काटने पहुंच रहा विभाग
दो साल से बिजली बिल दिया नहीं और विभाग ने घरों का कनेक्शन काट दिया। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश...
दो साल से बिजली बिल दिया नहीं और विभाग ने घरों का कनेक्शन काट दिया। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। इस तरह का मामला शहर के मेमको मोड़, कोलाकुसमा, निरसा, बरवाअड्डा, रानी रोड भूदा, भूली, जोड़ाफाटक सहित कई जगहों पर सामने आया है।
रानी रोड भूदा निवासी रामवृक्ष प्रसाद का कहना है कि कनेक्शन देने से विभाग फिक्स चार्ज लेता है। मैंने 2017 में मीटर लगाया गया लेकिन कई बार आवेदन के बाद भी आज तक बिजली बिल नहीं मिला। बावजूद अचानक बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
इसी तरह बरवाअड्डा, निरसा सब डिवीजन अंतर्गत कुमारधुबी मालती देवी का कहना है कि बिजली कनेक्शन 2018 फरवरी में लिए है लेकिन आज तक बिल नहीं मिला। शनिवार को बिजली कनेक्शन काट दिया गया। बता दें कि विभाग द्वारा 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं को चिह्नित कर कनेक्शन काटा जा रहा है। यह अभियान विभाग का धनबाद, झरिया, गोविंदपुर और निरसा सब डिवीजन क्षेत्र में चल रहा है, जिसमें अब तक 1378 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। जिले में जिले में दो लाख 20 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें अब तक 30% उपभोक्ताओं का बिल अब तक जनरेट नहीं हो पाया है।
अभियान को देख कुछ लोगों ने बिजली बिल नहीं आने की शिकायत की है। दो-तीन साल पहले कनेक्शन लिया गया। बिजली बिल नहीं आने की शिकायत की जानकारी मुझे नहीं है।
- अमिताभ सोरेन, कार्यपालक अभियंता
जिन उपभोक्ताओं का अधिक बिजली बिल बकाया है, उनकी लाइन काटी जा रही है। जिनका अब तक बिल जेनरेट नहीं हुआ है, वैसे लोग कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता से मिलकर बिल जनरेट करा लें। कनेक्शन कट चुका है तो पैसा जमा कराकर लाइन जुड़वा लें।
- परितोष कुमार, जीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।